नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी करवाई करते हुए दिल्ली के दो कारोबारियों को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। ईडी ने दिल्ली के इन दो कारोबारियों सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद्र जैन को 8000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप ने गिरफ्तार किया।
फ़िलहाल इन दोनों को 10 दिन की कस्टिडी में भेज दिया गया है। ईडी सूत्रों का कहना है कि फ़िलहाल देशभर में लगभग 90 से ज्यादा बिक्री फार्म एजेंसी के निशाने पर हैं इनमे से 26 फर्मों की पहचान हो चुकी है जिन्होंने 62.20 करोड़ की मनी लॉन्डरिंग की।
दूसरे मामले में ईडी ने उद्योगपति और बालू खनन माफिया शेखर रेड्डी को मनी लांड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
गत दिसम्बर में कई करोड़ रूपए के नए और पुराने नोटों की बरामदगी के संबंध में सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने रेड्डी और उनके सहयोगी श्रीनिवासुलु के विरूद्ध प्रीवेन्सन आफ मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया है।