नई दिल्ली : उत्तरप्रदेश में नई सरकार बन गई लेकिन दागी मंत्रियों की संख्या में कोई कमी नही आयी है। एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि यूपी की नई योगी सरकार के मन्त्रिमण्डल में 20 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में कहा था कि राजनीति में दागियों पर जल्द फैसला होगा लेकिन यूपी में उन्ही की पार्टी की सरकार में दागियों की भरमार है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब की नई सरकार में मात्र में दो मंत्री दागी हैं।
उत्तरप्रदेश में तीन मंत्रियों के जानकारी नही मिल सकी। इनमे दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा शामिल हैं। यूपी में इससे पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की बात करें तो उनके मंत्री मंडल में 55 प्रतिशत मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज थे।
एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार इलाहाबाद दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से नंद गोपाल गुप्ता नंदी 57.11 करोड़ रूपये के साथ सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले मंत्री हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति 71 लाख रूपये से ज्यादा की है जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की संपत्ति नौ करोड़ से ज्यादा की है।