दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग में कर्मचारियों की भर्ती के मामले में ACB ने डीसीडब्लू में जाकर दस्तावेजों की छानबीन की. आयोग की अध्यक्ष से घंटों पूछताछ की और सोमवार की देर रात स्वाति मालीवाल और अन्य के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज कर लिया.
एनडीटीवी इंडिया से पुष्टि करते हुए एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और दस्तावेजों की छानबीन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. एसीबी की ये कार्रवाई महिला आयोग की ही पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत पर चल रही है.
शिकायत में आरोप लगाया गया कि स्वाति मालीवाल ने महिला आयोग में जरूरत से ज्यादा 85 लोग भर्ती किए. भर्ती करने में नियमों का पालन नहीं किया गया. भर्ती हुए लोगों में 90 फीसदी आप कार्यकर्ता हैं. स्वाति मालीवाल के मुताबिक, भर्ती नियमों के मुताबिक़ हुई है. ये कार्रवाई एक साजिश के तहत की जा रही है.