दिल्ली : भारत के विदेश सचिव को एस जयशंकर अपनी विदेश यात्रा बीच में ही छोड़कर विएना से भारत लौट आए हैं. 28 सितंबर तक उन्हें दौरे पर रहना था. जानकारी के मुताबिक भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर विदेश दौरे पर गए थे. उनका यह दौरा 28 सितंबर तक के लिए था.
लेकिन हाल ही में जम्मू - कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली में हो रही अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए वह वापस आ गए हैं. उन्हें स्वदेश लौटने के आदेश दिए गए थे. एस जयंशकर विएना में राजनयिक दौरे पर थे.
वह नॉर्थ ब्लॉक में स्थित गृहमंत्रालय के कार्यालय पहुंच चुके हैं और बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि वह न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के जाएंगे.