... जाहिर है, मुसीबत में तमाम कांग्रेसी गुट ध्वस्त होकर एक निशाँ के नीचे कार्य करते मिले हैं, जिसका फायदा उन्हें इस चुनाव में जबरदस्त ढंग से मिला है. इसके अलावा, लगभग 0.76 फीसद लोगों ने नोटा का भी प्रयोग किया है, जिसे एक बड़ी संख्या माना जा सकता है राजनीति और वर्तमान उम्मीदवारों के प्रति लोगों की कम दिलचस्पी का. यदि सीटों का क्रमवार आंकड़ा देखें तो, शालीमार बाग सीट से भाजपा के उम्मीदवार बीएम भंडारी ने 1451 मतों से जीत हासिल की है, वहीं मटियाला सीट पर 'आप' उम्मीदवार रमेश जीते हैं. कमरुद्दीन सीट पर कांग्रेस को सफलता मिली है, जहाँ से अशोक भरद्वाज ने जीत हासिल की है, तो झिलमिल वार्ड से भी कांग्रेस उम्मीदवार पंकज लूथरा ने 2419 मतों के अंतर से जीत हासिल करने में सफलता हासिल की है. पश्चिमी दिल्ली के नवादा सीट से भाजपा के कृष्ण गहलोत जीते हैं और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को 4843 मतों से हराया है. इस सीट से भाजपा की बड़ी जीत इसलिए भी मानी जा सकती है, क्योंकि भाजपा के ही एक अन्य प्रभावशाली उम्मीदवार ने निर्दलीय परचा दाखिल कर दिया था, जिसका पंजाबी समुदाय में ठीक ठाक प्रभाव भी बताया जा रहा था. सीटों की गणित में ...
... Read this full article here >> http://editorial.mithilesh2020.com/2016/05/delhi-mcd-by-poll-election-2016-result.html ]
Delhi MCD By poll election 2016, Result analysis in Hindi, Mithilesh