नई दिल्ली: 26 जनवरी को लेकर दिल्ली को आईबी ने अलर्ट पर नहीं बल्कि हाई अलर्ट पर रखा है। आईबी के पास इस बात की पुख़्ता जानकारी है कि 26 जनवरी को दिल्ली के कई हिस्सों पर आतंकी हमले हो सकते हैं। इसे लेकर पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए भी कई विशेष इंतज़ामात किए गए हैं। आईबी ने इसके चलते दिल्ली के चप्पे चप्पे पर नज़र रखी हुई है। सूत्रों के मुताबिक़ IB ने कहा कि बड़े हवाई अड्डों पर आतंकियों की नज़र है और वो उन्हें निशाना बनाने की फिराक़ में हैं। IB ने कहा है कि इस बार आतंकी फिदाइन हमले के साथ-साथ ब्लास्ट करने के लिए किसी जानवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जानवरों के शरीर के अंदर विस्फोटक डालकर एयरपोर्ट पर हमले को अंजाम देने की पूरी संभावना है।
सुरक्षा एजेंसियों ने हेलीकॉप्टर, माइक्रो लाइट प्लेन या फिर रिमोट कंट्रोल ड्रोन के ज़रिये भी आतंकी हमले की बात कही है। ख़ुफ़िया सूत्रों से यह भी पता चला है कि आतंकवादी किसी विमान को हाईजैक करने की भी साज़िश रच रहे हैं। आईबी के अलर्ट के बाद से दिल्ली पुलिस ने समूची दिल्ली में चौकसी बढ़ा दी है।
इसी के कारण दिल्ली-एनसीआर में पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटर, हैंड-ग्लाइडर, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बलून, छोटे एयरक्राफ्ट, पैरा जंपिंग जैसी चीजों को 9 फरवरी तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है। ख़बर तो यह भी है कि पीएम की सुरक्षा को लेकर भी कई विशेष इंतज़ामात किये गए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र हम उसका उल् लेख यहां नहीं कर सकते।
सिविल ड्रेस में IB और कई ख़ुफ़िया विभाग के लोग भी हथियारों के साथ घूम रहे हैं, उनका मानना है कि कभी भी आतंकी अपने प्लान को अंजाम दे सकते हैं, इसके चलते वह चौबीसों घंटे पूरी दिल्ली में भेस बदलकर घूम रहे हैं।