नई दिल्ली : आज भारत का पडोसी मुल्क पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर नई दिल्ली में पाक उच्चयुक्त ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने कहा कि उनका देश कश्मीर और कश्मीरियों के लिए संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कहा, "इस साल के जश्न-ए-आज़ादी को कश्मीर की आज़ादी के नाम करते हैं।"
वहीँ यही बात पकिस्तान से भी कही गई। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने सन्देश में कहा कि कश्मीर की नई नश्ल ने आज़ादी का झंडा उठाया है मैं 14 अगस्त को उनकी आज़ादी के नाम करता हूँ। हालांकि भारत की ओर से भी पाक पीएम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया आयी है।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पाकिस्तान का सपना लाखों-करोड़ों साल में भी पूरा नहीं होगा। दोनों देशों के बीच स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीमा पर भी गर्मागर्मी भी दिखाई दी। पाकिस्तानी सेना सुबह 3 बजे नियंत्रण रेखा पर भारत के गांवों और चौकियों पर फायरिंग की।