नई दिल्ली: पुलिस ने दिल्ली में पार्टी ड्रग मेफोड्रोन की बड़ी खेप बरामद की है. ये ड्रग एक इंटरनेशनल एथलीट द्वारा तस्करी करके दिल्ली में लाई गई थी. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये की है. पुलिस ने इस संबंध में तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इस ड्रग रैकेट का खुलासा स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने किया. उन्होनें बताया कि इन तस्करों की भनक दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पुलिस को मिली. तभी स्पेशल सेल की टीम हरकत में आ गई. और तीन आरोपियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान इनके पास से 25 किलो से ज़्यादा ड्रग्स बरामद की गई. डीसीपी के मुताबिक़ पकड़े गए तस्करों की पहचान अमनदीप, हरप्रीत सिंह और हरमीत सरनाम के रूप में हुई है. पकड़ी गई ड्रग मेफोड्रोन है, जिसे म्याऊं-म्याऊं के नाम से भी जाना जाता है. तीनों तस्कर यूके और यूएई के रास्ते शिप से ड्रग को मुंबई लाए थे.
मुंबई से ये ड्रग्स ट्रेन में छिपाकर राजधानी दिल्ली में लाई गई. जहां से इसकी सप्लाई आगे मुंबई, पंजाब और फिर से विदेशों में की जानी थी. इस ड्रग के छोटे कंसाइनमेंट बना कर आगे सप्लाई किया जाना था. इस ड्रग की रेव पार्टियों में खासी डिमांड रहती है. डीसीपी ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया तस्कर हरप्रीत एक इंटरनेशनल एथलीट है. कई बड़े ईवेंटस् में वह भारत की तरफ से खेल चुका है. उसने कई मेडल्स भी हासिल किए हैं. यहां तक कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीत चुका है.