नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे तो सादा भोजन किए। उन्होंने खाने में लौकी की सब्जी और रोटी ही लिया। बाकी कोई चीज उनकी थाली में नहीं थी। यूपी सदन प्रशासन ने मेस की व्यवस्था की पोल न खुले, इसके लिए विशेष खानसामे की भी व्यवस्था की थी। अक्सर इस खानसामे को वीआइपी अतिथियों के लिए बुलाया जाता है।
साधुओं के साथ योगी ने की मीटिंग
योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में होने की सूचना पर गोरक्षनाथ पीठ से नाता रखने वाले तमाम साधु यूपी सदन पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने कांफ्रेंस हाल में साधुओं के साथ मीटिंग की। चुनाव में सहयोग के लिए भी योगी ने आभार जताया। इस दौरान योगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति व नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में भी यूपी सरकार सजग रहेगी। मीटिंग करीब दस मिनट चली। इसके बाद योगी आदित्यनाथ शाम को सात-लोक कल्याण रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।