नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को दिये गए खाने में मरा हुआ चूहा निकला तो हड़कंप मच गया। बच्चों ने जैसे ही मिड डे मील खाया उसके बाद नौ छात्र बीमार पड़ गए। जिसके बाद उन्हें मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाके से सांसद रमेश बिधूड़ी वहां पहुंचकर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेलने लगे। अब बच्चों को अस्पताल में देखने पहुंचे सांसद महोदय रमेश बिधूड़ी को कौन समझाए कि बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, आप उन्हें खाने में कथित तौर पर मरा हुआ चूहा पाया गया। खाना देवली इलाके में स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परोसा गया था। बीमार छात्रों को उपचार के लिए मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी छात्रों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने कहा, एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और कल से हमारे अधिकारी रसोई में खाना पकाए जाने की निगरानी करेंगे। सिसोदिया ने कहा कि इस घटना पर सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मिड डे मील की सप्लाई करने वाले एनजीओ के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने उसे ब्लैक लिस्ट में भी डालने का फैसला किया है। सिसोदिया ने कहा कि बच्चों के मामले में इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा, सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन में एक चूहा पाया गया। नौ छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। मैंने चिकित्सकों से बातचीत की और बच्चे ठीक हैं।
उस इलाके से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता किरण वालिया भी बच्चों से मिलने पहुंचे। इन दोनों ने एनजीओ पर ही सवाल उठा दिए। बिधूड़ी ने तो एनजीओ का रिश्ता आम आदमी पार्टी के एक विधायक से जोड़ दिया। वहीं संपर्क किए जाने पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी है, लेकिन उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिक़ायत नहीं मिली है। यानी बच्चों का ज़िक्र और फ़िक्र तो बाद में पहले आरोप प्रत्यारोप ज़रूरी है राजनीति में।
टीचरों ने इस घटना का ठीकरा सरकार पर फोड़ा है। सरकारी स्कूल शिक्षक संघ के सचिव अजयवीर सिंह यादव ने कहा कि यह घटना सरकारी तंत्र की नाकामी को दर्शाता है। दरअसल मौजूदा सरकार इवेंट मैनेजमेंट के फॉर्म्युले पर काम करने में यकीन करती है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। जहां काम नहीं होना चाहिए वहां काम किया जा रहा है।