नई दिल्ली : दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) के एक छात्र को अमेरिका की कैब कंपनी उबर की ओर से 1.25 करोड़ रूपये का पैकेज मिला है। डीटीयू में मिले किसी छात्र को मिला अब तक का यह दूसरा सबसे बड़ा ऑफर है।
साल 2015 में गूगल ने डीटीयू के एक स्टूडेंट को 1.27 करोड़ का ऑफर दिया था। सिद्धार्थ एक कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं अब वह उबर के सेन फ्रांसिस्को ऑफिस में काम करेंगे। सिद्धार्थ का बेसिक पेय पैकेज 71 लाख रूपये है। जो अन्य बेनिफिट्स के साथ 1.25 करोड़ रूपये पहुँचता है।
सिद्धार्थ दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में रहने वाले हैं। सिद्धार्थ ने पिछले साल ही इस कंपनी में इंटर्नशिप की थी। इस सैलरी पैकेज को पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे सिद्धार्थ बताया कि इस सफलता का श्रेय किसी एक को नहीं दिया जा सकता, बल्कि इसमें सभी की भूमिका है। 22 साल के सिद्धार्थ के पिता एक कंसल्टेंट हैं जबकि मां एक फ्रीलांस ट्रांसक्राइबर हैं।