दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने केंद्र सरकार को इस्तीफा सौंपा. जंग 9 जुलाई 2013 से दिल्ली के उप राज्यपाल थे. नजीब जंग ने अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
नजीबजंग के इस्तीफ को लेकर उप-राज्यपाल कार्यालय ने बयान जारी कर दिया है. खबरों की मानें तो नजीब फिर शिक्षा के क्षेत्र में लौटेंगे. उप-राज्यपाल बनने से नजीब जंग जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कुलपति थे.
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को सहयोग और प्रेम के लिए खासकर राष्ट्रपति शासन के एक साल के समय तक को लेकर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता के कारण ही इस दौरान दिल्ली के प्रशासन को सुचारू रूप से चलाया जा सका. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया है.
कपिल मिश्रा ने कहा
आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि जंग साहब को भविष्य की शुभकामनाएं. कठपुतली की डोर जिसके हाथ में है उन्हें भी सद्बुधि दे. जंग साहब के बाद भी जंग जारी रहेगी.
कुमार विश्वास की प्रतिक्रिया
नजीब जंग के इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'नजीब जंग को हमारी शुभकामनाएं. नजीब जंग का बर्ताव उनका अपना नहीं था. वो किसी और के प्रभाव में बर्ताव कर रहे थे'