दिल्ली : यूपी में नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के बीच वार पलटवार का दौर लगातार जारी है. चुनाव के चलते दोनों नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज वाराणसी में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला तो बहराइच रैली में राहुल गांधी की ने मोदी पर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया और कहा "भाषण तो हो गया मोदी जी, लेकिन आपने ये नहीं बताया कि आपने रिश्वत ली या नहीं" ?
' राहुल गांधी ने यह बात करते हुए मिर्ज़ा ग़ालिब का शेर पढ़ा और कहा 'हर एक बात पे कहते हो कि तू क्या है...तुम्हीं कहो कि यह अंदाज़-ए-गुफ्तगू क्या है.'
बहराइच रैली में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है बल्कि आम लोगों के खिलाफ है. इस सरकार ने कतार में खड़े आम लोगों को चोर साबित कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि देश का आम आदमी देश को बनाता है लेकिन ये सरकार आम लोगों का धन छीनकर अमीर लोगों को दे रही है.
मोदी ने जनता को चोर साबित किया
राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के आरोपों को दोहराते हुए कहा कि पीएम मोदी बताएं कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया या नहीं. राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम मोदी पर गुजरात का सीएम रहते कई कंपनियों से पैसे लेने का आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने वाराणसी में गुरुवार को राहुल के आरोपों पर पलटवार किया और पूछा कि क्या राहुल गांधी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं.
राहुल ने कल मोदी पर धूस लेने के आरोप लगाए थे
हाल में राहुल गांधी ने सहारा-बिड़ला डायरी में दर्जे कथित एंट्री के आधार पर आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी को घूस के रूप में पैसे दिए गए. इसके जवाब में आज सुबह बीएचयू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान का मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज अभी भाषण देना सीख रहे हैं और गरीबी एवं अशिक्षा की बात कर कांग्रेस सरकारों के खराब रिकॉर्ड को ही उजागर कर रहे हैं.