नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद कैश बदलवाने को लेकर कई बैंकअधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं। जहाँ कुछ दिन पहले बैंक के कई अधिकारियों को इस मामले में हटाया जा चुका है वहीँ आरबीआई ने खुद अपने एक कर्मचारी को इस मामले में निलंबित किया है। अब इंडिया संवाद से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी भी नोट बदलवाने को लेकर सवालों के घेरे में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों ने 9 से 22 नवम्बर के बीच वैरिफिकेशन के लिए उनके पास जमा कई आईडी का इस्तेमाल पुरानी करेंसी को बदलवाने के लिए किया। इसको लेकर एक शिकायत करता ने प्रधानमन्त्री मोदी से भी पत्र लिखकर शिकायत की है। शिकायत के अनुसार उनके इस पत्र में आधार पर जांच कमेटी बना दी है। जिसकी जिम्मेदारी डीसीपी रंधावा को दी गई ह
आरबीआई ने पिछले करीब एक महीने में बैंकों में हुए कैश लेन-देन की जानकारी साझा की है. मंगलवार को केंद्रीय बैंक के उपगवर्नर आर गांधी ने मीडिया को बताया कि नोटबंदी के बाद से मंगलवार तक बैंकों द्वारा 12.44 लाख करोड़ के पुराने नोट लिए जा चुके हैं. उनके मुताबिक आरबीआई द्वारा पिछले एक महीने में 4.61 लाख करोड़ रुपए के 21.8 अरब नए नोट जारी किए गए हैं।
उपगवर्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लगातार नए नोट छापे जा रहे हैं इसलिए इनकी जमाखोरी न करते हुए इनका खुले रूप से इस्तेमाल करें। इस दौरान आर गांधी ने यह जानकारी भी दी कि बैंकों में गड़बड़ियों की खबरें आने के बाद सभी बैंकों को नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं