दिल्ली : वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक रामकिशन की ख़ुदकुशी के मामले में सियासत गर्मा गई है. भिवानी में पूर्व सैनिक के गांव बामला पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ख़ुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार को एक करोड़ रुपये देने का एलान किया साथ ही शहीद का दर्ज़ा और पूर्व सैनिक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी देगी केजरीवाल सरकार.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है. ओआरओपी के मुद्दे पर केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने देश और सेना से ओआरओपी के मुद्दे पर झूठ कहा है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि ओआरओपी लागू कर दिया गया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भिवानी में पूर्व सैनिक के गांव बामला पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता कमलनाथ और कुमारी शैलजा भी रहीं. वहीं सुबह कांग्रेस पार्टी के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा भी पूर्व सैनिक के परिजनों से मिले थे और वे भी पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.