नई दिल्लीः यूपी में लखनऊ से विकास रथ लेकर जैसे ही अखिलेश यादव कूच किए, चंद दूरी तक चलते ही पांच करोड़ कीमत का यह रथ खराब हो गया। साढ़े 11 बजे लामार्टिनियर मैदान से लोहिया पथ पहुंचने के बाद रथ में खराबी आई तो मैकेनिक तत्काल बुलाए गए। अखिलेश दूसरे वाहन से आगे बढ़े।
रथ की क्या है खूबी
समाजवादी विकास रथ मर्सिडीज की एक 10 टायर वाली बस है। जिसे रथ के रूप में संवारा गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो समाजवादी रथ की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये की है। हालांकि जिस तरह से दस टायर मर्सिडीज रथ तैयार हुआ है, उससे पांच करोड़ कीमत को लेकर कोई चौंक नहीं रहा।
बस में है सोने के इंतजाम
समाजवादी विकास रथ में सोफा, आराम करने-सोने के लिए बेड, सीसीटीवी कैमरा, एलसीडी टेलीविजन, लिफ्ट आदि सुविधाएं हैं। इसमें फिट लाउडस्पीकर से समाजवादी विकास कार्यों से जुड़े गीत बजते रहेंगे। जो जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। यही नहीं रथ में इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाई-फाई आदि सुविधाएं हैं। बाहर का हिस्सा देखें तो अखिलेश यादव की साइकिल चलाते हुए बड़ी सी आदमकद फोटो चस्पी है। इसके अलावा सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की फोटो लगी है।
काफिले में चलेंगे पांच हजार चारपहिया वाहन
समाजवादी विकास रथ दरअसल अखिलेश यादव की शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा है। बहुत रणनीति के तहत इस यात्रा का खाका तय किया है। योजना के मुताबिक अखिलेश के रथ के पीछे करीब पांच हजार चार पहिया वाहन लेकर समर्थक चलेंगे। ताकि भौकाल बनाकर जनता में सपा की लहर होने का संदेश दिया जा सके.