नई दिल्ली: देश की स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस मौके पर आतंकी खतरे को भांपते हुए सुरक्षा एजेंशियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. पूरी दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यही नहीं लाल किले के आस पास के इलाके को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है. लाल किला के आसपास आसमान से जमीन तक अभूतपूर्व सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
खिड़कियों और बालकनियों पर भी है नजर
लाल किला के सामने नजर आने वाली 605 बालकनियों और 104 खिड़कियों पर करीब से नजर रखने के लिए विहंगम फोटोग्राफी का इस्तेमाल किया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में ऐसे 3,000 से अधिक पेड़ों को भी चिह्नित किया है. जिसपर हर वक्त सुरक्षाकर्मियों की नजर होगी.
दिल्ली में 45,000 जवान तैनात
आजादी के पर्व में कोई खलल न पड़े, इसे देखते हुए देश के प्रमुख शहरों में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. खासकर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा में करीब 45,000 जवानों को तैनात किया गया है.
लालकिले पर 500 सीसीटीवी की नजर
लालकिले में और चारों तरफ करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस विशाल स्मारक पर उच्च-रिजोल्यूशन क्षमता वाले कैमरे लगाए गए हैं.