नई दिल्ली: रियो ओलंपिक के 9वें दिन भी भारत के पदक जीतने की उम्मीद पूरी नहीं हुई। हॉकी में भारत को हार का हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारतीय टेनिस जोड़ी सानिया और बोपन्ना भी मैच हार गई। दीपा करमाकर चौथे नम्बर पर रहीं और पदक जीतने से चूक गईं। भारत के हाथ अभी तक एक भी सफलता नहीं लगी है। भारत की ओर से दीपा करमाकर, गगन नारंग और सानिया-बोपन्ना चौथे नंबर रहे हैं। भारत हर रोज़ पदक की उम्मीद के साथ उतरता है लेकिन सफलता है कि भारत से कोसों दूर है।
रियो ओलंपिक के 10वे दिन आज इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें। भारतीय बॉक्सर विकास कृष्णन, 3000 मीटर स्टीपलचेस के फाइनल में ललिता बाबर, बैडमिंटन में श्रीकांत और कुश्ती में रविंदर पर रहेंगी निगाहें।
10वे दिन सोमवार को रियो ओलंपिक में भारत का कार्यक्रम
बैडमिंटन
स्पर्धा : प्री क्वार्टरफाइनल
मैच : किदम्बी श्रीकांत vs जॉन जर्गेंसन
समय : शाम 5 बजे
बॉक्सिंग
स्पर्धा : पुरुष मिडल 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल vs उज्बेकिस्तान
मैच : विकास कृषणन vs मेलिकुज़ेव बेक्तेमिर
समय : 16 अगस्त को सुबह 3:15
एथलेटिक्स
स्पर्धा : पुरुष ट्रिपल जम्प क्वालिफिकेशन ग्रुप ए और ग्रुप बी
एथलीट शामिल : रंजित माहेश्वरी
समय : शाम 6 बजे
स्पर्धा : महिला 200 मीटर राउंड 1 हीट 1-6
एथलीट शामिल : स्रबानी नंदा
समय : शाम 6:05, 6:13, 6:21, 6:29, 6:37, 6:45
स्पर्धा : महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस फाइनल
एथलीट : ललिता बाबर
समय : शाम 7:45
स्पर्धा : महिला डिस्कस थ्रो क्वालीफ़ायर्स ग्रुप ए और ग्रुप बी
एथलीट शामिल : सीमा पूनिया
समय : 16 अगस्त को सुबह 5 बजे ,6:20
रेसलिंग
स्पर्धा : पुरुष 85 किलोग्राम (पहला राउंड)
एथलीट : रविंदर खत्री
समय : शाम 6:30 बजे