दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायक के भाई की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जनकपुरी से आप विधायक राजेश ऋषि के भाई राजीव ऋषि पर पड़ोसी बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है.
मारपीट की यह घटना रविवार शाम की है. मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम विधायक के घर पर उनके कुछ समर्थक आए हुए थे. समर्थकों ने अपनी गाड़ियां दूसरे घरों के आगे खड़ी कर दी थी, जिसकी वजह से पड़ोसियों को असुविधा हो रही थी.
विधायक के पड़ोसी बुजुर्ग वीरेंद्र तलवार ने उनके घर के आगे से कार हटाने को कहा. इसी बात को लेकर वीरेंद्र और राजीव के बीच कहासुनी होने लगी. कार हटाने की बात विधायक के भाई राजीव को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट शुरू कर दी.
आरोप है कि राजीव ऋषि, उनके बेटे और विधायक के एक समर्थक सतीश यादव ने बुजुर्ग दंपति की बुरी तरह पिटाई की. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजीव ऋषि बुजुर्ग दंपति के साथ उलझते हुए दिख रहे हैं. पीड़ित दंपति की शिकायत के बाद पुलिस राजीव ऋषि और सतीश यादव को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले आई.