लखनऊ:पिछले 10 वर्षों से भारत के क्रिकेट प्रेमियों के दिल की धड़कन बढ़ाने वाले क्रिकेट का महापर्व "इंडियन क्रिकेट लीग"(आईपीएल) का आगाज़ आज रात्रि 8 बजे से आरम्भ हो रहा है।पिछले 9 वर्षों की तुलना में इस 10वी प्रतियोगिता एक नये अंदाज़ में दिखेगी जब लगातार 9 वर्षो से आईपीएल लीग में टीम की कप्तानी करने वाले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैचों में बतौर एक खिलाड़ी के रूप में ही दिखेंगे।
21 मई 2017 तक चलने वाली इस फटाफट क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीमो के बीच 47 दिन तक, 60 मैच, देश के 47 विभिन्न शहरों में खेल े जायेगे। 10वी आईपीएल लीग का पहला मैच आज रात्रि 8 बजे से गत विजेता सन राइजर्स हैदराबाद और उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद में खेल जाएगा ।
हैदराबाद और बंगलुरू के बीच अबतक 9 मुकाबले हो चुके है जिनमे से हैदराबाद ने 5 और बंगलुरू ने 4 मुकाबले जीते है।बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 973 रन बनाकर शीर्ष स्थान पर रहे जबकि हैदराबाद के कप्तान वार्नर 848 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने 23 विकेट लेकर प्रथम स्थान बनाया था वही दूसरे स्थान पर बंगलुरु के युजवेंद्र चहल रहे थे।
आईपीएल क्रिकेट लीग में अलग अलग देशों के खिलाड़ी,एक ही टीम में एक दूसरे का हौसला अफजाई करते दिखाई देते है। खिलाड़ियों को अपने ही देश, यहाँ तक कि देश की टीम के कप्तान के विरुद्ध अपनी कुशलता साबित करनी पड़ती है।
आईपीएल 9 प्रतियोगिता को आकड़ो की दृष्टि से यदि देखे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सर्वाधिक स्कोर 3 विकेट खोकर 248 रन बनाये थे। ए् वी डिविलियर्स ने 120 नाट आउट रहकर अधिकतम स्कोर 129 बनाया था जबकि एडम जाप ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे। एक मात्र हैट्रिक पंजाब टीम से खेल रहे अक्षर पटेल के नाम रही थी।
10 आईपीएल प्रतियोगिता में पिछले वर्ष के इन रिकार्ड को तोड़ कर कौन कौन खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करता है,हर क्रिकेट प्रेमी को इसका इंतज़ार है।