नई दिल्ली: ये तोता बिहारी हैं, जो बीते 28 दिनों से लापता हैं और 28 दिनों से इसकी मालकिन ने इसके गुम हो जाने की वजह से अन्न जल त्याग रखा है। इतना ही नहीं तोते को ढूढकर लाने वाले को 25000 रुपये के ईनाम की भी घोषण कर दी गई। जी हां, बिहार के नवादा में अपने खोए हुए तोते को वापस पाने के लिए एक महिला ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया है। यहां तक कि महिला ने खाना-पीना छोड़ दिया है। बता दें कि बबिता देवी निवासी वारसलीगंज ने तीन जनवरी से ही खाना पीना छोड़ रखा है। उनके परिजनों ने बताया कि यह तोता उनके पास पिछले आठ सालों से था।
वे तोते को कभी भी पिंजरे में बंद करके नहीं रखते थे। अपने तोते के चले जाने के बाद बबिता ने उसे पाने के लिए पंफलेट छपवा कर लोगों में बटंवाए हैं। लोगों से अपील की है कि जिन्हें उनका तोता मिले वे उसे लौटा दें। बबिता के तीन बेटों ने तोते के वापस पाने के लिए वाट्सएप पर भी अभियान छेड़ रखा है।
हालांकि उन्हें अभी तक आशातीत सफलता नहीं मिली है। अपने तोते के जल्द से जल्द पाने के लिए ही महिला ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया है।