नई दिल्ली : ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान पर दबाव डालने के बीच मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद एवं चार अन्य लोगों को आज रात लाहौर में नजरबंद कर दिया गया. सूत्रो कि माने तो ट्रंप ने इस्लामाबाद के हुकमरानों को फोन कर कहा कि अगर वह हाफिज सईद पर कार्यवाई नहीं करते है तो वह पाकिस्तान को बैन कर देगें. जिसके बाद आनफानन में पंजाब(पाक) के गृह विभाग ने जेयूडी प्रमुख को नजरबंद करने का आदेश जारी कर दिए.
अमेरिका ने इस्लामाबाद से स्पष्ट कह दिया है कि जेयूडी और सईद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.जेयूडी लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है. लश्कर 2008 के मुंबई हमले सहित कई आतंकवादी घटनाओं के लिए जिम्मेदार है।संयुक्त राष्ट्र ने जून, 2014 में जेयूडी को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था.
ट्रम्प साफ कर चुके हैं कि आतंकवाद फैलाने वाले देशों पर बैन लगाया जाएगा. सईद की नजरबंदी अमेरिका के डर से उठाया गया कदम माना जा रहा है।हाफिज सईद मुंबई के 26/11 के हमलों का मास्टर माइंड है. भारत पाकिस्तान से उसे सौंपने की कई बार मांग कर चुका है.