नई दिल्लीः देखो डियर अगर मेरी फिल्म में रोल चाहिए तो मुझे खुश करना होगा। थोड़ा सा कम्प्राइज तो कर ही सकती हो। बिस्तर गरम करो, फिल्म में रोल पाकर तुम चमक जाओगी...। जब डायरेक्टर दीपक ने कुछ इसी अंदाज में सेक्स के लिए दबाव डाला तो मॉडल अमन संधू ने घर से पीटना शुरू किया और बाहर सड़क पर दौड़ाकर पीटा। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कास्टिंग काउच का यह मामला चर्चा-ए-खास है। अभिनेत्री क्राइम पेट्रोल, नीली छतरी वाले, गुपचुप आदि टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है। घटना हैदराबाद की है।
धोखे से बुलाया था अभिनेत्री को घर
दरअसल निर्माता-निर्देशक दीपक मिश्रा ने अभिनेत्री को एक फिल्म की भूमिका समझाने के लिए घर बुलाया था। जब अभिनेत्री पहुंची तो डायरेक्टर दीपक ने बिस्तर पर चलने की बात कह दी। पहले तो अभिनेत्री ने एतराज जताया मगर फिर दीपक ने दबाव डालते हुए दो टूक कहा कि जब तक बिस्तर गर्म नहीं करोगी तब तक फिल्म में छोटा सा भी रोल नहीं मिलेगा। यह सुनकर अभिनेत्री घर से नाराज होकर चली गई। मन में डायरेक्टर महोदय को सबक सिखाने की ठान ली।
अभिनेत्री ने बाजार में बुलाकर सरेआम शुरू की धुनाई
अगले दिन अभिनेत्री अमन संधू ने डायरेक्टर दीपक को बाजार जैसे सार्वजनिक स्थल बुलाया। जहां अच्छी-खासी भीड़ रहती है। इसके बाद दीपक से बात शुरू की तो फिर से डायरेक्टर ने फिल्म में रोल के लिए हमबिस्तर होने की बात कही। अभिनेत्री ने सुबूत के लिए पहले बातचीत रिकॉर्ड की। इसके बाद सड़क पर ले जाकर डायरेक्टर दीपक को चप्पलों से पीटा। डायरेक्टर की पिटाई की लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।