दिल्ली : 8 नवंबर शाम 8 बजे राष्ट्र के नाम दिये गये संदेश की तरह ही नए साल की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संदेश दे सकते हैं. पीएम मोदी कल या परसों राष्ट्र के नाम संदेश देंगे.
राष्ट्र के नाम संदेश से पहले बड़ा सवाल यही है कि क्या नोटबंदी के बाद देश के अच्छे दिन आएंगे ? सरकार के बड़े अधिकारी का कहना है कि नए साल की पूर्व संध्या से पहले पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. राष्ट्र के नाम संदेश से पहले पीएम मोदी सरकार के बड़े मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस बैठक के बाद पीएम मोदी बीजेपी के बड़े नेताओं से भी बात करेंगे.
सरकार के बड़े अधिकारी का यह भी कहना है कि पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश में कई घोषणाएं भी कर सकते हैं. साथ ही सूत्र बता रहे है कि मोदी राष्ट्र के नाम इस संदेश में बेनामी संम्पतियों को लेकर कुछ ऐलान भी कर सकते है.
बता दें कि 8 नवंबर को पीए मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ही पांच सौ और हजार के नोट बंद करने का एलान किया था. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मोदी नोटबंदी के बाद जनता को एक धन्यवाद मैसेज भी दे सकते हैं.