देहरादून: उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की आचार सहिंता से ठीक पहले पीएम मोदी 27 दिसंबर को उत्तराखंड के दौरा करने जा रहे हैं। 27 दिसंबर को ही पीएम देहरादून के परेड मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। नरेंद्र नोदी के दौरे को लेकर पुलिस से लेकर ख़ूफ़िया तंत्र तक हर कोई सक्रिय हो गया है।
इंडिया संवाद से बातचीत
इंडिया संवाद से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि इस विशाल सभा की सफलता के लिए पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। उत्तराखण्ड का बीजेपी नेतृत्व पूरी तरह से तैयार है। जनता का भरोसा भी इस बार पूरी तरह से बीजेपी के साथ है और हर किसी को इंतज़ार मोदी जी के आने का है। भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की विशेष तैयारियां की जा रही हैं। भट्ट स्वयं तैयारियों की हर पल की जानकारी ले रहे हैं।
अजय भट्ट ने बताया कि इसी दिन वह चारधाम के लिए आल वेदर रोड परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के बनने के बाद उत्तराखंड के चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए भी साल भर तक आना जाना सुलभ रहेगा।