नई दिल्ली : नोटबन्दी के बाद इनकम टैक्स विभाग द्वारा लगातार ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है जिन्होंने टैक्स चोरी की है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि उन्होंने ऐसे। 67.54 लाख लोगों की पहचान की है। टैक्स चोरी के ये मामले साल 2014 से लेकर साल 2015 तक के हैं। IT ने संभावित तौर पर टैक्स चोरी करने वालों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। अपना नाम चेक करने के लिए https://incometaxindiaefiling.gov.in लिंक पर जाकर अपना पैन नंबर डालें। इसके जरिए, आप पता कर सकते हैं कि आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं। गौरतलब है कि इनकम टैक्स विभाग ने अपनी अवैध सम्पति का खुलासा करने के कई मौके दिए थे।