नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दीपावली पर संदेश देते हुए अबकी बार मोदी सरकार तर्ज पर अबकी बार ट्रंप सरकार वाला वीडियो रिलीज़ किया है.अमेरीका में भारत, नेपाल, बंगलादेश और केरेबियाई मूल के 20 लाख हिंदू है. ज़ाहिर तौर पर दक्षिण पंथी विचार धारा वाले इस वीडियो में अमेरीका के लेफ्ट मीडिया में खलबली मचा दी है. एक बार फिर दक्षिण पंथी मीडिया में ट्रंप की आलोचना शुरु हो गई है
दीपावली का दिया जलाते हुए ट्रंप तक़रीबन 30 सेंकेंड के इस वीडियो में अमेरीका के हिंन्दु वोटरों को यह यकीन दिला रहे है कि वह उनके मित्र हैं और चुनाव जीतने के बाद वह भारत में मोदी सरकार का सर्मथन करेगे.
हाल ही में ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय मूल की नागरीकों की बड़ी रैली की और पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की थी . इस रैली से कुछ दिनो पहले 'रिपब्लिकन हिंदू कोअलिशन' के अध्यक्ष सुलभ कुमार भारत आये थे . उन्होंने ट्रंप के समर्थन में दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस भी की थी . भारतीय मूल के भोटर अमेरीका में यूं तो डेमोक्रेट पक्ष मे रहते है. लेकिन ट्रंप राष्ट्रवादी नारा देकर अपनी और खीचने की कोशिश की है. ट्रंप ने भारतीय मूल के नागरिको को यह भरोसा दिलाया कि वह सत्ता में आए तो वह जीहादी के खिलाफ़ मुहीम छेड़ेगें. देखिए दिवाली पर ट्रंप ने दिया वीडियो के ज़रिये हिंदुओं को संदेश अबकी बार ट्रंप सरकार.