
नई दिल्ली : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू के घरवाले मुझे लुटेरा कहते हैं, मुझे जबाब दें कि मैं कहां लूटता हूं. मुझे 9000 बिगहा पैतृक जमीन मिली थी. आज 100 बीघा है. मैं लूटता हूं तो गरीबों में वितरण करता हूं. वे लोग लूट कर अपने बच्चोंं और पत्नी को देते हैं.
लालू ने शाहाबुद्दीन का इस्तेमाल बेटे के लिए किया
पप्पू यादव ने इसके साथ यह बड़ा खुलासा भी किया कि लालू यादव ने शाहाबुद्दीन का इस्तेमाल अपने बेटे के लिए किया है. मधेपुरा से पटना के तरफ जाने के दौरान मंगलवार को झंझारपुर के परसा में उन्होंने कहा कि समाज व इंसानियत को मिटाने वाले नेताओं को आग में झोंक देना चाहिए.
कोशी विकास प्राधिकरण बनाने की जरुरत
पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव अपने बेटे के लिए शहाबुद्दीन का इस्तेमाल किया है, उसे बलि का बकरा बनाया है. आगे उन्होंने कहा कि आज तक कोई सरकार 70 वर्षों में बिहार के कोशी एरिया को बाढ़ से छुटकारा नहीं दिला पाई. कोशी विकास प्राधिकरण बनना चाहिए जो ऑटोनोमस होकर विकास करे. उन्होंने इस बीच झंझारपुर में कहा कि 48 घंटे के अंदर पार्टी का संगठन खड़ा करेंगे.