दिल्ली : केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया ने हिन्दी दिवस के मौके पर बधाई दी है. अपने ट्वीट में स्मृति ने लिखा, ”हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आइए हम सब हिन्दी भाषा के संरक्षण के प्रति जागरूकता प्रचारित करने का प्रण लें.”
इसके साथ उन्होंने एक एक कार्ड शेयर किया, जिसमें लिखा था, ”हिन्दी दिवस पर सभी हिन्दी भाषीयों को बधाई.” अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि इसका एक शब्द (भाषीयों) गलत लिखा हुआ है, इसका सही वर्तनी ‘भाषियों’ होना चाहिए. स्मृति के इस ट्वीट पर लोगों ने ट्विटर पर उनकी खिंचाई शुरू कर दी.
स्मृति ईरानी के इस कार्ड को ट्वीट करने के कुछ ही देर बाद ही एक यूजर ने इसकी तरफ ध्यान दिलाया. उन्होंने एक मंत्री द्वारा गलत हिन्दी लिखे जाने पर निराशा भी जताई. उन्होंने लिखा- ”अपने कार्ड में “भाषियों” आप ने गलत (भाषीयों) लिखवा दिया है. मंत्री यदि ऐसा करेंगे तो अन्य से क्या उम्मीद होगी.”
स्मृति और विवादों का नाता कोई नया नहीं है. कभी अपने बयानों को लेकर, तो कभी विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के नेताओं से जुबानी बहस के चलते स्मृति विवादों में फंसती रही हैं. गौरतलब है कि स्मृति, नरेंद्र मोदी सरकार में दो वर्ष तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय संभाल चुकी हैं. दो वर्ष पूरे होने के बाद पहले मंत्रिमंडल विस्तार में प्रधानमंत्री मोदी ने ईरानी को एचआरडी से हटाकर कपड़ा मंत्रालय सौंप दिया था.