लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना देवबंद में बीती रात मरीजों को देख रहे चिकित्सक डॉ. अनुज गोयल को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी। पैरों में गोली लगने से डाक्टर घायल हो गये और उन्हें हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिह ने बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे डॉ. गोयल अपने नर्सिग होम पर मरीजो को देख रहे थे तभी बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने उन पर गोली चलाई। पैरों में गोली लगने से डॉ. गोयल लहुलुहान हो गये। इसके बाद बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गये।
थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नही चला। डॉ. गोयल को उपचार के लिये मेरठ के हायर सेन्टर रैफर किया गया है। चिकित्सक के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है।
सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है। कुछ वर्ष पूर्व भी डॉ. अनुज का अपहरण भी हो चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।