लखनऊ: अविजय शतरंज अकादमी द्वारा संचालित व जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित प्रेम नाथ खन्ना मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता में पवन बाथम ने अंतिम चक्र में वाई के श्रीवास्तव को हराकर 4.5 अंक अर्जित कर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमा लिया।
इससे पूर्व चौथे चक्र में पवन बाथम ने देवेन्द्र बाजपेई के विरुद्ध कैरो कैन डिफेन्स एक्सचेंज वेरिएशन खेल ा और 32 चालों में बाज़ी समाप्त कर अंक हासिल कर लिया वहीँ पांचवें चक्र में पवन ने वाई. के. श्रीवास्तव के खिलाफ किंग्स इंडियन डिफेन्स क्लासिकल वेरिएशन खेलते हुए 35 चालों में जीत हासिल कर विजेता बन गए।
दूसरे स्थान के लिये देवेन्द्र बाजपेई और सुनील कुमार दोनों ने 4-4 अंक अर्जित किये परन्तु बेहतर टाई ब्रेक स्कोर की वजह से देवेन्द्र बाजपेई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और सुनील को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। वासु बाजपेई, आशु वर्मा, अलोक वर्मा और आनंद चन्द्र मौर्या सभी ने 3.5-3.5 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक गणना के आधार पर क्रमशःचौथे,पांचवे,छठे और सातवें स्थान पर रहे।
अंडर 16 आयु वर्ग में सेक्रेड हार्ट स्कूल के भौमिक पाण्डेय और लामार्ट्स कॉलेज के अनिकेत अगरवाल दोनों ने 3-3 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के चलते भौमिक विजेता बने और अनिकेत को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। आयुष, प्रखर ध्यानी, प्रीती, प्रियांशु सिंह, कार्तिक मिश्रा तथा आदर्श पाल सभी ने 2-2 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक के चलते वे क्रमशः तीसरे से आठवें स्थान पर रहे।
अंडर 12 आयु वर्ग में लामार्टिनिअर कॉलेज के तनिष्क गुप्ता सभी संभावित 5 अंक अर्जित कर विजेता बने। सेंट फ्रांसिस स्कूल के ब्रंजीत यादव को 4 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।सी.एम्.एस के आर्यन पाण्डेय, एस.वी.पी. कॉलेज के ओम पाण्डेय, लामार्टिनिअर के आर.कृष्णा और साधिल मिश्रा सभी ने 3-3 अंक अर्जित किये परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के चलते वे क्रमशः तीसरे से छठे स्थान पर रहे.
स्वर्गीय प्रेम नाथ खन्ना की पत्नी श्रीमति विजय कुमारी खन्ना ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।