सगरुर: जमानत पर चल रहे गैंगस्टर दलविंद्र सिंह बबली उर्फ बबल रंधावा ने अपने चार साथियों के साथ भरे बाजार में फायरिंग कर युवा फाइनेंसर का कत्ल कर दिया. कत्ल के बाद उसने लाश के पास पिस्तौल हवा में लहराते हुए भंगड़ा किया और ललकारे मारते हुए चला गया. इसके करीब एक घंटे बाद फेसबुक अकाउंट अपडेट कर लाइव गाना भी सुनाया. बताया जा रहा है कि कभी दोंनों में दोस्ती थी. लेकिन कुछ दिन पहले किसी बात पर झगड़ा हो गया था. मरने वाले युवक के परिवारवालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक बॉडी का पोस्टमार्टम कराने से मना किया है.
बीच बाजार मारी 5 गोलियां फिर पिस्तौल हवा में घुमाते हुए भंगड़ा किया
घटना वीरवार सुबह करीब 10 बजे की है. लौंगोवाल का रहने वाला हरदेव सिंह हैप्पी (25) फाइनेंस की पेमेंट इकट्ठी करने के लिए स्कूटी पर घर से निकला था. बाइक और स्कुटी पर सवार होकर बबली और उसके चार साथियों ने घर से ही हैप्पी का पीछा शुरू कर दिया. हैप्पी जब लौंगोवाल के मेन बाजार में पहुंचा तो बबली ने उसे घेर कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां लगने से हैप्पी सड़क पर गिर गया. हैप्पी के सिर, मुंह और छाती में 5 गोलियां लगी थीं. वारदात के बाद बबली और उसके साथियों ने दहशत फैलाने के लिए बाजार में पिस्तौल हवा में घुमाते हुए भंगड़ा किया और ललकारे मारते हुए चले गए.
फोनपर बहस से शुरू हुआ था झगड़ा...
हैप्पी के पिता सज्जन सिंह ने बताया कि गैंगस्टर बबली भी उनके घर के पड़ोस रंधावा पत्ती का ही रहने वाला है. उसकी हैप्पी के साथ दोस्ती थी. पिछले महीने दोनों में किसी बात पर फोन पर बहस हो गई. 31 जनवरी को इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. पुलिस ने हैप्पी पर झगड़े का पर्चा दर्ज किया था. लेकिन कुछ वक्त बाद पंचायत ने दोनों का समझौता करवा दिया. किसी कंट्रोवर्सी से बचने के लिए हैप्पी चंडीगढ़ चला गया था. वीरवार सुबह ही वह चंडीगढ़ से लोगोवाल लौटा था.