लखनऊः बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी का बेटा अमनमणि त्रिपाठी महराजगंज के नौतनवा से चुनाव मैदान में उतारा है। बाप के नक्शेकदम पर चलते हुए अमनमणि भी अपनी पत्नी सारा सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं। अमनमणि के चुनाव लड़ने पर सारा की मां सीमा सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। क्योंकि उन्हें मालुम है कि अगर अमनमणि विधायक बन गया तो उनके परिवार को न्याय मिलना मुश्किल हो जाएगा। इस पर मां सीमा सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अमनमणि ने उनकी बेटी को मरवा दिया, गुंडों से नोचवाया, प्लीज उसे वोट मत दीजिएगा। सीमा सिंह ने कहा है कि एक दुखी मां आप लोगों से भीख मांग रही है कि इस हत्यारे और इसकी बहनों को मत जिताइए, यह मेरी आपसे प्रार्थना है। यह वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
सपा से टिकट कटने पर निर्दल चुनाव लड़ रहा अमनमणि
अमनमणि त्रिपाठी को समाजवादी पार्टी ने सूबे में 2017 में होने वाले विधान सभा चुनावों में प्रत्याशी बनाया था। मगर पत्नी की हत्या का केस दर्ज होने से जब फजीहत होने लगी तो पार्टी उनका टिकट काट दिया। जिसके बाद अमनमणि ने निर्दलीय नामांकन किया। गौरतलब है कि अमरमणि के बेटे अमनमणि को भी उनकी पत्नी सारा की मौत होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। अमनमणि ने सारा से 2013 में अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। जुलाई 2015 में सारा की एक संदिग्ध कार दुर्घटना में मौत हो गई। वायरल हुए वीडियो में सारा सिंह की मां सीमा रो रही हैं और नौतनवा की जनता से अमनमणि को वोट न देने की अपील कर रही हैं। जारी वीडियो में सीमा सिंह ने कहा है कि नौतनवा की जनता से अपील है कि मेरी बेटी सारा सिंह का मर्डर अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने फिरोजाबाद क्षेत्र के सिरसागढ़ में कर दिया।उन्होंने कहा है कि इस सीबीआई जांच चल रही है, और उसे अरेस्ट भी किया गया है। उसने मेरी बेटी का मर्डर अपने मां, बाप और बहनों के सहयोग से कर दिया। वह 3 फरवरी को नौतनवा की जनता के बीच किसी बहाने से आया था, कि आप लोगों की हमदर्दी हासिल कर सके, और उसकी बहनें आप लोगों की हमदर्दी हासिल कर सकें।