
गुजरात : पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कल अरविंद केजरीवाल के घर हुई आम आदमी पार्टी की राजनीति क मामलों की कमिटी (PAC) की बैठक में "मिशन गुजरात" के तहत कुमार विश्वास को गुजरात की कमान सौंपे जाने के बाद बीजेपी की गुजरात यूनिट में खलबली मच गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद गुजरात में कई बीजेपी के मौजूदा विधायक और दूसरे पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी से संपर्क में आ गये हैं. आपको बता दे कल अरविंद केजरीवाल के घर हुई आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमिटी (PAC) ने फैसला किया है कि इसी साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर अब ज्यादा जोर दिया जाए.
जिससे प्रधानमंत्री मोदी को उनके गढ़ में घुसकर चुनौती दी जा सके. इसके लिए कल अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं को "मिशन गुजरात" में जुटने का आदेश दिया और कमान कुमार विश्वास को सौंपी. PAC ने तय किया है कि जल्द से जल्द गुजरात की सभी 182 सीटों पर बूथ लेवल तक कार्यकर्ता और संगठन का काम पूरा किया जाए.
गुजरात में आप के इंचार्ज और दिल्ली के मटियाला से विधायक गुलाबी सिंह पिछले एक साल से गुजरात में डेरा डाले हुए हैं. गुलाबी सिंह फिलहाल वहां संगठन का काम देख रहे हैं. 30 जनवरी से ही आम आदमी पार्टी ने गुजरात में घर घर जाकर संगठन और समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू कर दी है.