दिल्ली : राजधानी दिल्ली के अंदर नवंबर में एयरटेल 9th दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन करने जा रहा है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार रात संवाददाता सम्मेलन के बाद शुरू हो गये है.
मैराथन के प्रति लोगो के जोश को देखते हुए पंजीकरण 30 सितंबर या उससे पहले निर्धारित संख्या पूरी होने तक जारी रहेगा. आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुनियाभर से 34 हजार से अधिक धावक इस मशहूर हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे. हाफ मैराथन के प्रमोटर प्रो कैम इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक अनिल सिंह ने बताया कि इस बार रेस में दो लाख 70 हजार डॉलर की कुल पुरस्कार राशि होगी.
हाफ मैराथन के अलावा छह किलोमीटर की ग्रेट दिल्ली रन, चार किलोमीटर की सीनियर सिटीजन रन और चार किलोमीटर की ‘चैंपियंस विद डिसेबिलिटी’ रेस का भी आयोजन होगा. आयोजकों ने हाफ मैराथन के लिए प्रवेश शुल्क 1700 रुपए, ग्रेट दिल्ली रन के लिये 600 रुपए, सीनियर सिटीजन रन के लिए 300 रुपए और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी’ के लिए 250 रुपए रखा है.
इस बार पुरस्कार राशि में कुछ बोनस पुरस्कार भी रखे गये हैं. कोर्स रिकार्ड तोडऩे वाले भारतीय धावकों को डेढ़ लाख रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी जबकि कोर्स रिकार्ड बनाने पर पुरूष और महिला धावकों को आठ हजार डॉलर का जैकपॉट दिया जाएगा.