नई दिल्ली : दुनिया कुछ भी कहे लेकिन प्रमुख सचिव नवनीत सहगल पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव आंखमूंद कर भरोसा करते हैं. जिसके चलते आईएएस अफसरों के काम बंटवारे और तबादले को लेकर शनिवार को देर शाम शासन से जारी सूची में सहगल को सूबे का सबसे ताकतवर अफसर मानते हुए उनकी ताकत को और बल सीएम ने दे दिया है.
सहगल को सौंपी गयी बड़ी जिम्मेदारी
जिसके चलते सूबे में तैनात प्रमुख सचिव नवनीत सहगल अब अपने पुराने कामों के साथ खेल कूद एवं युवा कल्याण विभाग का भी अतरिक्त कार्यभार संभालेंगे. सूत्रों के मुताबिक विकास के नाम पर अगले साल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की सरकार दुबारा बनाने की पारी खेलने जा रहे यूपी के सीएम अखिलेश यादव की मंशा ये है कि अचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश में चल रहे विकास के समस्त कार्य पुरे करा लिए जाएं. इसीलिए सीएम ने अपने सबसे प्रिय अफसर सहगल को ये जिम्मेदारी सौंपी है.
सरकार की कौन सी योजनाएं रह गयीं हैं अधूरी
आपको बता दें कि सपा सरकार गोमती नगर एक्सटेंशन में स्टेडियम का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है, इस स्टेडियम में दिसंबर माह में जूनियर वर्ल्डकप कराया जाना प्रस्तावित है. इसलिए अखिलेश चाहते हैं कि उनकी सरकार रहते ही ये महत्वपूर्व कार्य पूरा करा लिया जाये. इसी तरह आगरा एक्सप्रेस हाइवे योजना का काम शामिल है.
कौन हटा कौन डटा
फिलहाल शासन से जारी हुई इस सूची में प्रमुख संजय अग्रवाल को प्रमुखक सचिव ऊर्जा और अपने समस्त पुराने कामों को देखने का आदेश जारी किया गया है. प्रतीक्षारत चल रहे प्रमुख सचिव रमा रमण को अवस्थापना औधोगिक विकास के साथ नोएडा का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह मनोज सिंह को अतिरिक्त कार्यभार से अवमुक्त कर दिया गया है. आईएएस महेश गुप्ता को ग्रामीण अभियंत्रण से प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण के साथ विकलांग कल्याण का भी काम दिया गया है. जितेंद्र कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पद कि जिम्मेदारी देते हुए उनके पास से अतिरिक्त कार्यभार हटा लिया गया है. इसके अलावा रेणुका कुमार, अनीता भटनागर जैन और डॉ. हरिकेश भास्कर यशोद का भी तबादला किया गया है.