नई दिल्ली : कभी एक दूसरे के साथ रैप करने वाले स्टार हनी सिंह और बादशाह दर्शको के दिल में राज किया , दोनो ने अपने गानों के जरिए पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॅालीवुड इंडस्ट्री तक अपनी पहचान बनाई. आज भी कर रहे है लेकिन मिलकर नहीं एस दूसरे से अलग होकर. ऐसे में जितनी शोहरत यो यो हनी सिंह आजकल सोशल मीडिया पर लूट रहे हैं उतनी शोहरत युवा दिलों के सम्राट बादशाह नहीं जुटा पा रहे है.
4-5 लाख तक लाइक मिलें है यो यो हनी सींह की पोस्ट को
फेसबुक के आंकडे जाहिर करते है कि यो यो हनी सिंह की पोस्ट पर उन्हें 4.9 लाख लोग तक लाइक मिले है जबकि बादशाह को औसतन 1.2 लाख तक लाइक मिलते है. बादशह जब किसी कन्सर्ट या प्रमोशन की तस्वीरें शेयर करते है तो उनके लाइक ज़ाहिर तौर पर आसमान छूते है , लेकिन कुछ महीनों से bipolar disorder और डिप्रेसन से जूझ रहे यो यो हनी सिंह कि कूल लुक अब पहले जैसे नहीं रहे. हनी सिंह फिर भीफेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय हैंहाल ही में अपनी न्यू फोटो फेसबुक पर पोस्ट की है इस फोटो में हनी का लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है.
बादशाह भी सक्रिय है फेसबुक और ट्विटर पर
सोशल मीडिया के किंग प्लेटफार्म यानी फेसबुकके ताज़ा आंकड़े देखें तो 'DJ वाले बाबू मेरा गाना बजा दे' से फेमस हुए रैपर बदशाह, इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह को कई मौकों पर पीछे छोड़ दिया है. क्योकी कुछ दिनों पहले हनी सिंह के रिहैब सेंटर में इलाज कराने की खबरें भी आई थी, हनी सिंह ने कहा था 'सच ये है कि में बायपोलर डिसऑर्डर (डिप्रसन) से जूझ रहा हूं'. बायपोलर डिसऑर्डर के साथ ही हनी शराब की लत का शिकार हो गए थे और उन्हें इसका इलाज कराना पड़ा था उन्हें ऐसा लगता था जैस बर्बादी की ओर जा रहे हैं.