लखनऊ : जिस लखनऊ को मेयर लूट ले गए उसी लखनऊ के वर्तमान मेयर डॉ दिनेश शर्मा के पास शहर की किसी बेहतर जगह ऐसा कोई घर नही है जहाँ वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में भोज दे सके हैं. प्रधानमंत्री समूची परम्पराओं को तोड़कर इस दशहरे पर डॉक्टर साहब के निमन्त्रण पर लखनऊ आने वाले हैं. वो ऐशबाग के ऐतिहासिक रामलीला में दशहरे के दिन रावण का वध करेंगे और बाद में डॉक्टर साहब के घर जाए बिना दिल्ली लौट जायेंगे.
दरअसल डॉक्टर साहब का पुश्तैनी मकान पुराने लखनऊ के ऐशबाग इलाके में है. तंग गलियों की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला वहां जा ही नही सकता. इसलिए प्रधानमंत्री दशहरे के भाषण के बाद सीधे दिल्ली लौट जायेंगे और जलपान हवाई जहाज में या 45 मिनट की फ्लाइट के बाद लौटकर दिल्ली में अपने घर करेंगे.
मोदी के बेहद करीब लेकिन व्यवहार से ऐसा लगता नही
कहने वाले कहते हैं कि मोदी के करीब इतना कोई और होता तो शायद पार्टी के दिग्गजों को भी घास नही डालता. लेकिन डॉक्टर साहब का हाल ये है कि वो अपने पार्षदों और अफसरों से भी ज्यादा विनम्र हैं. यूपी के राजनीति क हलकों में मेयर दिनेश शर्मा क़ी विनम्रता से सभी परिचित हैं. विश्वविद्यालय में भी छात्र उन्हें इसी विनम्रता के लिए सम्मान देते हैं. यूं तो डॉक्टर दिनेश शर्मा ने लखनऊ के मेयर और गुजरात के बीजेपी प्रभारी होने की व्यस्तता के कारण यूनिवर्सिटी से अवकाश ले रखा है पर जब भी वो लखनऊ में होते हैं तो कैंपस में जाकर क्लास ज़रूर लेते हैं." हमे आश्चर्य होता है सर कैसे हमें पढ़ाने के लिए क्लास आ जाते हैं. इतना बड़ा नेता कोई और होता तो शायद हमारी तरफ देखता भी नही," संजय कुमार, छात्र, लखनऊ विशविद्यालय ने फ़ोन पर इंडिया संवाद को बताया.
इस दशहरे के दिन जब मोदी शाम के 6 बजे डॉ दिनेश शर्मा की मेज़बानी पर लखनऊ पधारेंगे तो साथ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे. मंच पर तीन नेताओं का ही भाषण होंगे जिसमे राजनाथ और मोदी के अलावा तीसरे डॉ दिनेश शर्मा होंगे. ज़ाहिर है चुनाव की तरफ बढ़ रहे यूपी में मोदी का दशहरे के शुभ अवसर पर सन्देश रण भूमि में शंखनाद होगा. लखनऊ की स्थानीय मीडिया के पत्रकार अभी से डॉ दिनेश शर्मा को बीजेपी का यूपी में चेहरा लेकर चर्चा कर रहे हैं लेकिन खुद मेयर साहब इस सवाल पर खामोश हैं. वैसे डॉ दिनेश शर्मा की सादगी, बेदाग़ छवि, विनम्रता और दिन रात वाली मेहनत उन्हें बाकी के दावेदारों से ऊपर रखती है.
डॉ दिनेश शर्मा क्यों है बाकियों से बिलकुल अलग
फायरब्रांड बीजेपी नेता विनय कटियार और योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व को लेकर कहीं ज्यादा हार्डलाइनर हैं और पार्टी को वर्तमान परिस्थितियों में सूट नही करते. ओजस्वी वक्ता रही उमा भारती थक चुकी हैं. लालजी टंडन और कल्याण सिंह रिटायर हैं. कलराज मिश्र 75 के आसपास हैं और राजनाथ सिंह अगर सीएम बनने के लिए तैयार हो जाते तो फिर बात ही क्या थी. हालाँकि कुछ महीने पहले मनोज सिन्हा और स्मृति ईरानी का भी नाम उठा था. लेकिन मिस ईरानी ने जिस दिन खुद को मुरादाबाद वाला बताया उसी दिन से ईरानी ये बाजी मिस कर गयी. मनोज सिन्हा को मोदी ने देश भर में डिजिटल इंडिया का इतना बड़ा ज़िम्मा दिया है क़ी उन्हें लखनऊ लाया नही जासकता. एक नाम डॉ महेश शर्मा का भी उठा था लेकिन मोदी की निगाह में अरबपति नेता कभी फिट नही बैठे. संघ के दबाव में महेश को मोदी ने भले ही राज्य मंत्री बना दिया हो ये नॉएडा के डॉक्टर के लिए बड़ी उपलब्धि है.
मोदी के विश्वसनीय ही नही विचारधारा से भी एक है
डॉ दिनेश शर्मा 5 -10 साल वाले भाजपाई नही हैं.वो ABVP के बड़े नेता रहे और यूपी में कोई तीन दशक पहले ही पार्टी में पहचान बना चुके थे. लेकिन मोदी के बरसों से करीबी होते हुए भी डॉ दिनेश शर्मा ने खुद को 'मोदी के आदमी' वाली छवि को प्रोजेक्ट नही किया. "डॉक्टर साहब ने प्रचार से परहेज़ किया और रिश्तों को नदी पार करने वाली नाव नही बनने दिया, " ये कहना बीजेपी के नेता आयी पी सिंह का. शायद यही वजह है कि जहाँ बीजेपी में हर नेता मोदी को पसंद करता वहीँ डॉ दिनेश शर्मा उन मुट्ठी भर नेताओं में हैं जिन्हें मोदी पसंद करते है