नई दिल्ली : विकिलीक्स की तर्ज पर अब क्या कोई बड़ा कारनामा करके भारत में भी हैकर्स कोई तहलका मचाने वाले हैं। यह सवाल इसलिए क्योंकि बीते कुछ दिनों में हैकर्स ने देश के कुछ प्रभावशाली लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए हैं। हैकर्स का दावा है कि आने वाले दिनों में वह हैक की गई अहम और निजी जानकारियों का सार्वजनिक कर देंगे। ख़बरों की माने तो ये हैकर भारत में ही रहकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं लेकिन इनका नेटवर्क पूरी दुनियाभर में फैला हुआ हैं।
बीते दो हफ्ते में ये हैकर्स 4 विख्यात लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक कर चुके हैं। इनमे सबसे पहला नंबर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का था। फिर उघयोगपति विजय माल्या और इसके बाद इनके निशाने पर आये एनडीटीवी के दो पत्रकार बरखा दत्त और रविश कुमार। वशिंगटन पोस्ट की खबर की माने तो इन हैकर्स ने उनसे बात की और अपनी भविष्य की पूरी रणनीति बताई। लीजन नाम का यह हैकर भारत से ही इन कारनामों को अंजाम देता है।
इनका दावा है कि उन्होंने जिनका भी ट्विटर हैक किया है उनके फोन नंबर, बैंक अकाउंट सहित कई अहम जानकारियां उनके आस हैं। आने वाले समय में वह कई चोरी किये गए डेटा को सार्वजानिक कर देंगे। उन्होंने सबसे पहले राहुल गांधी का ट्विटर हैक किया गया था जिसके जरिये उनपर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। उसके बाद भारत से एक कानूनी मामले से बचने के लिए लन्दन में बैठे विजय माल्या का अकाउंट हैक किया गया।
हैकर्स ने अख़बार को बताया कि उनकी कुछ समय पहले ही राजनीति क लोगों के डेटा हैक करने में दिलचस्पी बढ़ी हैं। इनका कहना है कि उन्होंने कई गीगाबाइट डेटा चुराया है। इन हैकर्स से जब पूछा गया कि वह यह डेटा कैसे चुरा लेते हैं तो उनका जवाब था कि उनके पास भारत में 40 हजार सर्वर का एक्सेस है।
वह उन लोगों का डेटा रिलीज करते है जो प्रभावशाली या चर्चित हों। जैसे कि राहुल गांधी के 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर है जबकि विजय माल्या के 5.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं। इनका कहना है कि वह जिसका अकाउंट हैक करते हैं उनसे वह नफरत करते हैं। तो देखना यह होगा कि हैकर्स जिस तरह का दावा कर रहे है आने वाले दिनों में वह उसपर कितना खरा उतरते हैं।