नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद एबी डिविलियर्स ने कहा कि वो फाफ डु प्लेसिस को अगला कप्तान बनाने की सिफारिश करते हैं साथ ही उन्हें पूरा समर्थन भी देंगे। एबी डिविलियर्स के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसिस को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने कप्तान बना दिया है। टीम की कप्तानी छोड़ने पर एबी ने कहा कि, ” टीम का हित किसी एक खिलाड़ी के हित से ऊपर है।
डिविलियर्स एबी पिछले काफी समय से अपनी कोहनी की चोट से भी झूझ रहे थे। अभी भी उन्हे पूरी तरह से फिट होने में तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है। जनवरी महीने से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में एबी बल्ले के साथ फिर पिच पर दिखेंगे। वनडे की कप्तानी अभी भी एबी के ही पास ही है।
जनवरी में हाशिम अमला के बाद टीम के कप्तान बनाए गए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों टीम की कप्तानी की। हालांकि, एल्बो इंजरी की वजह वह न्यू जीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के टूर पर नहीं जा पाए। वह आगामी 26 दिसंबर से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
डिविलियर्स ने कहा
टेस्ट की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद गौरव की बात है लेकिन हम पिछली दो सीरीज में चूक गए। श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही सीरीज को लेकर भी मैं अपनी फिटनस को लेकर अभी भी पूरी तरह श्योर नहीं हूं।”