पढ़ना मेरा शौक है।देशी और विदेशी सभी प्रकार के दर्शन को पढ़ना पसंद है।कविताएं भी पसंद है।अब थोड़ा लिखने की कोशिश करना चाहता हूं। शायद कुछ अच्छा लिख पाऊं।D
अंत्यज की लेखनी इस पुस्तक में आपको दलित विमर्श कविताएं एवम लघु कथाएं पढ़ने को मिलेगा। इस पुस्तक में दलितों को संगठित होने ,संघर्ष करने तथा शिक्षित होने तथा कुछ कर गुजरने के संदेश भी मिलेंगे।और उनके साथ हुए बुरे अनुभव एवम उनके साथ होते भेदभाव को भी समझने का मौका प्राप्त होगा। और कुछ नास्तिकवाद भी देखने मिलेगा ।मैं खुद भी दलित समाज से आता हूं।यह मेरी एक छोटी कोशिश है।की मैं उनके दर्द और उनके सफर को अपनी इस पुस्तक में संग्रह करना चाहता हूं।और अपनी कविताओं वा लघु कथाओं से उन्हें कुछ संदेश भी देना चाहता हूं।