नई दिल्ली: इंदौर-पटना राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस 19321 ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन की तक़रीबन 14 बोगियां कानपुर के पास पुखरैयां में पटरी से उतर गईं. हालांकि B1,S1,S2,S3,S4,S5 के डिब्बों में सवार लोगों के ही ज़्यादा प्रभावित होने की ख़बर है। लेकिन तीन डिब्बे बुरी तरह से क्रश हो गए हैं। तक़रीबन 50 से ज़्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है। ख़बर लिखे जाने तक हादसे में क़रीब 20 लोगों के मरने की ख़बर मिली थी। लेकिन अब मरने वालों की संख्या 30 हो चुकी है। लिस के सांथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। केंद्रिय गृह मंत्री ने रेल मंत्री से की बात । NDRF की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया।
दुर्घटना का समय सुबह 3.10 मिनट बताया गया। पुखरैया और मलासा के बीच ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई . घटना के बाद कानपुर और झांसी से मेडिकल रिलीफ़ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ़ वहां पहुंच चुकी है। पुखरायां एक कस्बा है जहां इलाज की ज़्यादा सुविधाएं भी मौजूद नहीं है।
यात्रियों की मदद के लिए हेल्पनाइन नंबर भी जारी किए गए
झांसी- 05101072
ओरई - 051621072
कानपुर- 05121072
पोखरैया-05113-270239 इंडिया संवाद से बातचीत के दौरान एडीजी पीआर अनिल सक्सेना ने कहा कि रिलीफ़ ट्रेनें रवाना कर दी गईं है। हादसे में कुछ डिब्बे बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। घायलों और कैजुअल्टी की संख्या के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। रेल मंत्री को इसकी जानकारी दी जा चुकी है उन्होनें कहा कि हर संभव मदद मुहैया कराई जाए। स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
पीएम मोदी ने किए ट्वीट
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किए ट्वीट