जयपुरः राजस्थान के सूरतगढ़ के पास राजियासर और अर्जनसर रेलवे स्टेशन के बीच बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर जाने से 12 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं।
रेलवे ट्रैक जाम होने से कई ट्रेनें प्रभावित हैं।
कब हुई घटना
दरअसल, पंजाब के बठिंडा से जोधपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 54703 के 9 डिब्बे रात करीब 2:25 बजे पटरी से उतर गए। इनमें इंजन भी डीरेल हो गया। इस हादसे में करीब 10 लोग जख्मी हुए हैं। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि रेल प्रशासन का कहना है कि इस हादसे में 2 लोगों को चोट आयी है। जिन्हें तुरन्त अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे के समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे, उसी दौरान जोर के झटकों से लोगों की नींद उड़ गई और चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ के नजदीक राजियासर और अर्जनसर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। जहां तड़के तक कोई राहत नहीं पहुंच पाई, लेकिन अब रेलवे के अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। इस हादसे के कारण ट्रैक जाम हो गया है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाली 76 ट्रेनें प्रभावित हुर्इ् हैं। इनमें 3 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और चार को डायवर्ट किया गया है।