नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर 34 लाख 20 हजार फॉलोवर्स के साथ सबसे लोकप्रिय आईएएस में शुमार मेरठ की डीएम चंद्रकला ने दीवाली पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया है। उन्होंने चाइनीज सामानों की जगह मिट्टी के दीये का इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की है। संदेश देने के लिए खुद डीएम कंपाउंड में दीयों का स्टॉल भी लगवाया। चंद्रकला की इस मुहिम का मेरठ सहित आसपास के जिलों में व्यापक समर्थन मिल रहा है। पिछले कुछ समय से चीन के खिलाफ देश में उठी जनाक्रोश की लहर के बीच एक डीएम की यह पहल खास व साहसिक मानी जा रही है।
मानसी संस्था की पहल पर छेड़ी मुहिम
डीएम कंपाउंड में मानसी संस्था की ओर से स्वदेशी वस्तुओं को प्रमोट करने के लिए दीयों की प्रदर्शनी लगाई गई। उद्घाटन करते हुए डीएम बी चंद्रकला ने सभी से स्वदेशी सामान खरीदकर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने की अपील की। कहा कि सभी को स्वदेशी सामान का उपयोग करना चाहिए। जिससे देश के व्यापार ियों और कामगारों को फायदा हो सके। दीवाली पर लोगों से उन्होंने अपना घर चाइनीज झालरों की जगह दीयों से रौशन करने की अपील की।