दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के एक अफसर को रक्षा दस्तावेजों के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस को आईबी ने सूचना दी थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध अफसर को अहम रक्षा दस्तावेजों के साथ धर दबोचा. पुलिस आरोपी अफसर से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, आईबी को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त के अफसर महमूद अख्तर के पास भारत के कुछ अहम रक्षा दस्तावेज हैं. इसके बाद आईबी ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया. दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महमूद अख्तर को हिरासत में ले लिया.
वहीं विदेश मंत्रलाय ने इस संबंध में पाक राजदूत अब्दुल बासित को तलब करते हुए गुरुवार सुबह 11.30 बजे हाजिर होने के लिए कहा है. बताते चलें कि आईबी ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई अफसरों को बेनकाब किया है, जो जासूसी करते थे.