नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ATM से कैश निकालने को लेकर तय लिमिट 1 फरवरी से हटाने का फैसला किया है। अब पहले की तरह पैसा निकलेगा। इससे पहले 16 जनवरी को RBI ने बैंक एटीएम से पैसे निकालने की सीमा प्रतिदिन 4500 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया था। हालांकि रिजर्व बैंक ने सप्ताह में 24,000 रुपए निकासी की सीमा को बरकरार रखा है। यह सीमा केवल सेविंग अकाउंट को लेकर है.
क्या कहा आरबीआई ने
आरबीआई की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि चालू खातों, कैश क्रेडिट (Cash Credit) खातों और ओवरड्राफ्ट (Over draft) खातों से निकासी पर लागू प्रतिबंध हटा लिया गया है। एटीएम से निकासी सीमा भी समाप्त कर दी गई है, लेकिन बचत खातों पर लगाई गई निकासी सीमा हटाने के बारे में आगे विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल आठ नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद बैंक खातों से पैसे की निकासी सीमित कर दी गई थी।