![featured image](http://www.hindi.indiasamvad.co.in/admin/storyimage/Facebookfacebookfakenews.jpg)
नई दिल्ली : फेसबुक ने अपने यूजर्स से हिंदी से अंग्रेजी में हो रहे अनुवाद को लेकर माफ़ी मांगी है. इसके साथ ही फेसबुक ने ये स्वीकार किया है कि उनके सॉफ्टवेयर में आयी एक दिक्कत के कारण गाली गलौज करने पर अंग्रेजी में 'मुस्लिम' लिखकर आ रहा था. जिसमें अब सुधर कर लिया गया है.
हिंदी में गाली लिखने पर 'मुस्लिम'
यूजर्स शहजान ने फेसबुक पर इस बात कि शिकायत की थी कि हिंदी के यूजर्स जब आपस में किसी को गाली देते थे तो अंग्रेजी में लिखकर 'मुस्लिम' आ जाता था. जिसके चलते जब शहजान ने इस बात की शिकायत की तो फेसबुक ने इसकी जाँच की, जिसमें यह बात सामने आयी कि सॉफ्टवेयर में आयी खराबी के कारण ऐसा हो रहा था. जिसके चलते यह समस्या हो रही थी.
फेसबुक ने मांगी माफ़ी
फिलहाल फेसबुक ने अपने यूजर्स से इस संबंध में माफ़ी मांगते हुए कहा है कि बक में आयी तकनीकि खराबी के कारण ये त्रुटि हो रही थी. जिसमें अब सुधार कर लिया गया है. मालूम हो कि वर्तमान में सोशल मीडिया के इस दौर में फेसबुक पर करोड़ों यूजर्स हैं, जिनको इस बात से बड़ी शिकायत हो रही थी, लेकिन इस सुधार के बाद अब किसी यूजर्स को कोई शिकायत नहीं होगी.