नई दिल्ली: अमेरिका में रिब्लिकन पार्टी कि और से प्रेसिडेंशियस पद के कैडिंडेट डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव में अपने बेतुके बयानों से खूब चर्चा में हैं। उनके बयानों ने दुनिया भर में सुर्खियाँ बंटोरी हैं। उन पर चुनाव से पहले सेक्शुअल असॉल्ट के आरोप भी लग चुके हैं। उन्होंने कुछ विवादित कमेंट चुनाव से पहले दिए दिए थे तो कुछ कमेंट अब दिए हैं। जिसने वो हमेशा चर्चा में रहे हैं उन्होंने अपने बेटी इवांका के बारे में मार्च 2006 में एबीसी के टॉक शो में अपनी बेटी के बारे में एक बेतुका बयान दिया था।
क्या कहा था डोनाल्ड ट्रम्प ने
डोनाल्ड ट्रम्प ने मार्च 2006 में एबीसी के टॉक शो में जब ट्रम्प से सवाल किया गया कि क्या प्लेब्वॉय मैगजीन के कवर के लिए इवांका कभी न्यूड पोज देंगी। इस सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा कि मुझे लगता है कि इवांका को ऐसा नहीं करना चाहिए। हालांकि, उनका फिगर बेहतरीन है और अगर वो मेरी बेटी न होतीं तो शायद मैं भी उसे डेट कर रहा होता।
हिलेरी के बारे में दिया बेतुका बयान
डोनाल्ड ट्रम्प कि सोच किस तरह की है। इस बात का इन्दाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने अप्रैल 2015 में ट्वीट करके हिलेरी पर कहा कि हिलेरी क्लिंटन अपने पति को संतुष्ट नहीं कर पाईं, तो वो भला अमेरिका का जनता को कैसे संतुष्ट कर सकती हैं। हालांकि ट्रम्प ने कुछ ही देर में ट्वीट डिलीट भी कर दिया था, लेकिन तब तक ट्वीट के कई स्क्रीनशॉट लिए जा चुके थे।
मुस्लिमों पर लगे बैन
डोनाल्ड ट्रम्प ने ऑरलैंडो के नाइट क्लब में हुई फायरिंग के बाद मुस्लिमों को लेकर जो बयान दिया था, उससे विवाद खड़ा हो गया था। ट्रम्प ने अमेरिका में मुस्लिमों की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की बात कही थी।