नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राजद सुप्रीमो को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। लालू यादव ने भाजपा वालों को रंगा सियार कहा तो विजयवर्गीय ने उन्हें जोकर और चारा चोर कहा। इससे पहले भी विजयवर्गीय अपनी विवादित भाषाशैली में राजनीति क विरोधियों पर हमला करते रहे हैं। यहां तक कि एक बार मध्य प्रदेश सरकार की सुस्त कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठा दिया था। जब हंगामा मचा तो उन्हें ट्वीट करना पड़ा।
क्या बोले-विजयवर्गीय
लालू यादव ने समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में अखिलेश यादव को दोबारा सीएम बनने का आशीर्वाद देते हुए कहा था कि यूपी से भाजपा को रंगा सियार की तरह भगा दो। लालू की इस टिप्पणी पर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि एक चारा चोर के मुंह से भाजपा के लिए रंगा-सियार शब्द शोभा नहीं देते। यही नहीं कैलाश ने लालू यादव को भारतीय राजनीति का जोकर करार दिया। साथ ही कहा कि यूपी में जिस महागठबंधन की बात की जा रही है वह वास्तव में महाठगबंधन होगा।