नई दिल्लीः ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में रणवीर कपूर और ऐश्वर्या राय के बीच किसिंग सीन से असहज हुए बच्चन परिवार ने निर्माता-निर्देशक करन जौहर पर सीन हटाने का दबाव डाला मगर उन्होंने नहीं किया। उल्टे करन और बहू ऐश्वर्या ने सीन को फिल्म की जरूरत बता दिया। इस पर मामी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची जया बच्चन ने बिना नाम लिए फिल्म पर निशाना साधा। कहा कि फिल्म मेकिंग में तो शर्म नाम की चीज बची ही नहीं है अब तो। आजकल के फिल्म मेकर्स खुद को बहुत ज्यादा स्मार्ट समझते हैं। पहले फिल्म एक आर्ट होती थी, अब वह बिजनेस हो गई है। स्क्रीन पर न्यूडनेस दिखाना मानो फैशन हो गया हो।
जब जया बच्चन बोलीं तो लोग अवाक रह गए
काफी समय बाद जया ने ऐसा आक्रामक बयान दिया है। , जिसे लोग ऐश्वर्य राय से जोड़ कर देख रहे हैं। क्योंकि, ऐश के किसिंग सीन को हटाने के लिए बच्चन परिवार ने निर्माता-निर्देशक करन जौहर पर प्रेशर भी बनाया था। बाद में करन और ऐश दोनों ने इस सीन को कहानी की जरुरत बताया था। दूसरी ओर सेंसर बोर्ड ने इसे कम जरुर बताया था और तीन कट भी लगाया था। अमिताभ की नाराजगी की भी बातें सुनी गईं। पर, आधिकारिक तौर पर किसी ने कुछ भी नहीं कहा। सूत्र बता रहे हैं कि अमिताभ बच्चन ने करन जौहर को फोन कर भी फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने को कहा था।